कौन हैं सोरेन परिवार की वो बहू, जिनकी वजह से कल्पना को सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठा सके हेमंत सोरेन
Jharkhand Money Laundering Case: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने (ईडी) गिरफ्तार कर लिया. उन्हें ईडी ऑफिस ले जाया गया था.
Jharkhand Land Scam Case: बिहार के बाद अब झारखंड में राजनीति हलचल मची हुई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सोरेन परिवार की अनबन भी उभर कर सामने आई है.
जेएमएम के अध्यक्ष और विधायक शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने खुले तौर पर कहा कि वो हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के किसी भी कदम का विरोध करेंगी. उनका ये बयान ऐसे वक्त में आया, जब कयास लगाए गए कि अगर हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जाता है तो उनकी पत्नी कल्पना मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद होंगी.
क्या कहा सीता सोरेन ने?
सीता सोरेन ने कहा, ‘‘मैं पूछना चाहती हूं कि केवल कल्पना सोरेन ही क्यों, जो विधायक भी नहीं हैं और उनके पास कोई राजनीतिक अनुभव भी नहीं है.’’ दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन ने सवाल उठाया कि किस परिस्थिति में उनका (कल्पना सोरेन) नाम अगले मुख्यमंत्री के तौर पर लिया जा रहा है, जबकि पार्टी में इतने सारे वरिष्ठ नेता हैं. विधायकों की बैठक में सीता सोरेन मौजूद नहीं थीं. वह कुछ निजी कारणों से शहर से बाहर थीं.
करीब 14 साल से विधायक सीता ने कहा, ‘‘मैं उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के किसी भी कदम का कड़ा विरोध करूंगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी में कई वरिष्ठ नेता हैं, जिन्हें बागडोर सौंपी जा सकती है. अगर वे एक परिवार से चुनाव करना चाहते हैं तो मैं सदन में सबसे वरिष्ठ हूं और लगभग 14 साल तक विधायक रही हूं.’’
कौन हैं सीता सोरेन?
सीता सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के बड़े बेटे दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. वो इससे पहले भी हेमंत सोरेन सरकार पर जमीन की लूट का आरोप लगा चुकी हैं. साल 2022 में जब हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर उनकी सरकार को गिराने के लिए गठबंधन के विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया था, उसी समय हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार खनिज समृद्ध राज्य में "भूमि की लूट" को रोकने में अप्रभावी रही है.
तीन बार की विधायक हैं सीता सोरेन
सीता सोरेन तीन बार की विधायक हैं और उनके पति दुर्गा सोरेन की साल 2009 में सिर्फ 39 साल की उम्र में मौत हो गई थी. सीता सोरेन ने अप्रैल 2022 में आरोप लगाया, "गुरुजी (शिबू सोरेन, झामुमो सुप्रीमो) और मेरे पति के जल, जंगल, जमीन (जल, जंगल और जमीन) के दृष्टिकोण को नष्ट किया जा रहा है. भ्रष्ट अधिकारियों को बचाया जा रहा है. लोगों को हमारी सरकार से उम्मीदें थीं, लेकिन अब वे निराश हैं."
जेएमएम में महासचिव भी हैं सीता सोरेन
सीता सोरेन जेएमएम में महासचिव पद भी संभालती हैं. उन्होंने धनबाद एसएसपी पर इलाके में अवैध कोयला खनन और उसके परिवहन का समर्थन करने का आरोप लगाया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व मे ट्विटर) पर केंद्रीय गृह मंत्री और ईडी को टैग करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि 2021 में अवैध खनन के कारण "राज्य को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है."
ये भी पढ़ें: कैसे किसी मुख्यमंत्री को किया जा सकता है गिरफ्तार? यहां समझें पूरे नियम कानून