Jharkhand: राज्य में बन सकती है कांग्रेस गठबंधन की सरकार, जानिए क्या कहते हैं Poll of Polls के आंकड़े
JharkhandExitPoll: दो निजी टीवी चैनलों के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन सकती है. बीजेपी को सीटों का नुकसान हो रहा है.
JharkhandExitPoll: झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन सकती है. टाइम्स नाऊ और इंडिया टुडे- एक्सिस माइ इंडिया के सर्वे की मानें तो झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन सकती है. झारखंड में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और आरजेडी ने मिलकर चुनाव लड़ा है. राज्य में विधानसभा की कुल 81 सीटों पर पांच चरणों में चुनाव हुए थे. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 41 है.
टाइम्स नाऊ
टाइम्स नाऊ के मुताबिक झारखंड में कांग्रेस गठबंधन के खाते में 44 सीटें जा सकती हैं. वहीं बीजेपी को 28 सीटें पर जीत हासिल हो सकती है. झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) को तीन सीटें मिल सकती हैं. वहीं AJSU का खाता खाली रह सकता है. अन्य के खाते में छह सीटें जा सकती हैं. यानी टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार नौ सीटों का नुकसान हो रहा है. AJSU को पांच सीटों का नुकसान हो रहा है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया
वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोट में भी झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ दिखाई दे रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस गठबंधन को 43 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं बीजेपी के खाते में 27 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं. यानी पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार बीजेपी को दस सीटों का नुकसान हो रहा है. AJSU के खाते में एक बार फिर पांच सीटें जा सकती हैं.
ABP न्यूज़-सी वोटर सर्वे
ABP न्यूज़-सी वोटर सर्वे के सर्वे की मानें तो राज्य में किसी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं होता दिख रहा है. हालांकि एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस गठबंधन को फायदा जरूर हो रहा है. कांग्रेस गठबंधन को 35 सीटों पर जीत मिल सकती है. लेकिन ये सरकार बनाने के बहुमत के आंकड़ें 41 से छह कम है. वहीं बीजेपी 32 सीटें जीत सकती है. यानी उसे 2014 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले पांच सीटों का नुकसान हो रहा है. एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे में AJSU को न ही फायदा हो रहा है और न ही नुकसान हो रहा है. उसने पिछली बार पांच सीटें जीती थीं, एग्जिट पोल के मुकाबले इस बार भी वो पांच सीटें जीत सकती है.
यह भी देखें