झारखंड: 'टाना भगतों' के आंदोलन से रेल अधिकारी परेशान, सरकार से की जल्द पटरी खाली कराने की अपील
टाना भगतों ने भूमि कानूनों में अपने हितों के अनुसार बदलाव की मांग करते हुए रेल ट्रैक जाम कर दिया है. इसकी वजह से रांची जा रही राजधानी एक्स्प्रेस ट्रेन डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी है.
लातेहार: कल शाम से झारखंड के लातेहार जिले के टोरी इलाके के पास रेल पटरी पर चल रहे पब्लिक एजिटेशन (आंदलोन) के कारण इस रूट से जाने वाली सभी यात्री ट्रेनें और माल गाड़ियां पूरी तरह बाधित हो गई हैं. इससे पहले भी यहां जुलाई और अगस्त महीने में इसी तरह के एजिटेशन हो चुके हैं, जिनसे ट्रेनें बाधित हुई थीं.
रेलवे ने झारखंड सरकार को तीन महीने में लिखा तीसरा पत्र
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जीएम एल. सी. त्रिवेदी ने झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर इस बात की सूचना दी है और स्थिति को काबू में करने की अपील की है.
गौरतलब है कि इस एजिटेशन के कारण नई दिल्ली से रांची जा रही राजधानी स्पेशल ट्रेन डालटेन गंज में पिछले 10 घंटे से फंसी हुई है, जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. टोरी के इस आंदोलन के कारण बिजली संयंत्रों के लिए भेजी जा रही कोयले से लदी माल गाड़ियां भी यहां खड़ी हैं. इसके कारण पावर प्लांटों में कोयले की सप्लाई चेन पूर्णतया बाधित हो गई हैं.
क्यों हो रहा है आंदोलन?
झारखंड में टाना भगत नाम का एक समुदाय है, जिसकी जड़ें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और महात्मा गांधी के आंदोलन से जुड़ी हैं. इस समुदाय के लोगों का आरोप है कि सरकार उनके खिलाफ जमीन संबंधी धोखाधड़ी, खनन संबंधी मामले और अन्य झूठे मुकदमें लादकर उनकी जमीन से उन्हें बेदखल करने की साजिश कर रही है. समुदाय के अपनी भूमि सम्बंधी कई अन्य समस्याएं भी हैं. इनकी ओर वो सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं, इसीलिए इस समुदाय से जुड़े लोगों ने टोरी में रेल पटरी पर बैठ कर जाम लगा दिया है.