रांची: झारखंड की राजधानी रांची से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद रजरप्पा मंदिर के पास आज (शनिवार) से दो दिवसीय राजकीय रजरप्पा महोत्सव शुरू हो रहा है. इस महोत्सव की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. ये महोत्सव गीत संगीत और स्थानीय कलाओं के कलाकारों से भरा हुआ रहता है. इस महोत्सव की शुरुआत पद्मश्री विजेता मधु मंसूरी हंसमुख के नागपुरी गीतों से होगी. इसका समापन बॉलीवुड गायक और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया के परफॉर्मेंस से होगा.
इस दौरान शालिनी दुबे, शंभु शिखर और दिवस नायक समेत गायिका शिल्पा राव भी अपनी कला का जलवा बिखेरेंगी. बता दें कि शिल्पा राव खुद झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं. इस दौरान हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा समेत कई स्थानीय विधायक भी मौजूद रहेंगे. रजरप्पा महोत्सव 2020 में झारखंड की स्थानीय आदिवासी कला के प्रदर्शन पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. महोत्सव की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को 2.30 बजे दोपहर में करेंगे.
वहीं अगर कार्यक्रमों की बात करें तो पहले दिन यानी 29 फरवरी की शाम 6 से 7 बजे तक गंगा टीवी फेम सिरका निवासी गायिका शालिनी दुबे और रात 8:30 से 9 बजे तक सोनी टीवी के इंडियन आइडल सीजन-11 से मशहूर हुए दुलमी प्रखंड के बयांग निवासी दिवस नायक अपने निमग्न बैंड के साथ परफॉर्म करेंगे. वहीं दूसरे दिन यानी 1 मार्च को गायिका शिल्पा राव और हिमेश रेशमिया परफॉर्म करेंगे.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली हिंसाः राजधानी में हालात हो रहे हैं धीरे-धीरे सामान्य, मौत का आंकड़ा 40 के पार
पीएम मोदी का आज चित्रकूट दौरा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास