रांची: राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना आज जारी होगी. 6 मार्च से लेकर 13 मार्च तक प्रत्याशी नामंकन दाखिल कर सकते हैं और 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं प्रत्याशी 18 मार्च तक नामंकन वापस ले सकते हैं और चुनाव 26 मार्च को कराए जाएंगे.


इसी बीच झारखंड में सत्ताधारी पार्टी जेएमएम की तरफ से पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की राज्यसभा उम्मीदवारी और जीत तय मानी जा रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में अपने पिता शिबू सोरेन के राज्यसभा उम्मीदवार होने की अटकलों पर मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन राज्यसभा उम्मीदवार होंगे ये तय है और बची एक सीट पर किसे उम्मीदवार बनाया जाएगा इसको लेकर पार्टी अपने गठबंधन के साथियों से मंथन कर रही है.


राज्यसभा की सदस्यता के नामांकन भरने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीति दलों के उम्मीदवार को आठ विधायक तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवार को दस विधायकों को प्रस्तावक बनाना होगा. वहीं कांग्रेस नेता और झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि गठबंधन से फिलहाल शिबू सोरेन के नाम पर मुहर लगी है और दूसरे उम्मीदवार को लेकर राज्य में बदली हुई राजनीति परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही नाम का एलान किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


मध्य प्रदेश: कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल, कई विधायक दे सकते हैं इस्तीफा

Yes Bank के शेयर 74 फीसदी तक गिरे, सभी बड़े बैंकों के शेयर में भी भारी गिरावट