Ramgarh Bye Election Schedule: झारखंड की रामगढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने 27 फरवरी को यहां उप-चुनाव कराने का फैसला किया है. चुनाव में करीब 3.34 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है. कांग्रेस विधायक ममता देवी को एक आपराधिक मामले में पिछले साल दिसंबर में 5 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद ममता देवी की सदस्यता निरस्त कर दी गई. अब उनकी सदस्यता जाने के बाद सीट खाली है. ऐसे में उपचुनाव कराए जा रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पैतृक गांव नेम्रा भी रामगढ़ विधानसभा सीट के अंतर्गत ही आता है.


405 केंद्रों पर होगा मतदान


रामगढ़ की उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने बताया कि रामगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 3,34,167 है, जिनमें से 1,72,923 पुरुष एवं 1,61,244 महिला मतदाता हैं. उपचुनावों में यहां कुल 405 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. उन्होंने बताया कि रामगढ़ में आदर्श चुनाव आचार संहिता 31 जनवरी से लागू होगा जब यहां चुनावों की अधिसूचना जारी की जाएगी.


पदाधिकारी समन्वय स्थापित करें


इस बीच, शुक्रवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि सभी विभाग के पदाधिकारी रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें. उन्होंने कहा कि सभी विभाग निर्वाचन से संबंधित रिपोर्ट को समय बना ले एवं अपनी रिपोर्ट को दाखिल करते समय आपस में समन्वय अवश्य स्थापित करें.


अवैध प्रचार पर पूरी तरह सख्ती


रवि कुमार ने कहा की उपचुनाव में कोई भी प्रत्याशी अवैध रूप से अपना चुनाव प्रचार न कर सके इस हेतु सरकार के सभी विभागों को सक्रिय होकर आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रत्यशियों को चुनाव में वैध तरीके से जो चुनाव प्रचार के लिए राशि स्वीकृत की गई है उससे अधिक का खर्च न करें इस पर भी सभी संबंधित विभाग अपनी नजर बनाए रखें.


ये भी पढ़ें: 'स्‍वाति मालीवाल की तरह रात में दिल्ली की सड़कों पर निकलें LG और देखें क्या हाल है'- AAP का निशाना