Jharkhand: कोई एकतरफा जीता तो कहीं हुई कांटे की टक्कर, जानें सबसे बड़ी और छोटी जीत के बारे में
झारखंड में कोई एकतरफा चुनाव जीता तो कहीं उम्मीदवारों में इतनी कड़ी टक्कर हुई कि हार-जीत का अंतर 300 से भी कम रहा. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Jharkhand Result: झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाली गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की है. राज्य में सत्तासीन बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई. जबकि JMM+ को कुल 45 सीट मिले. JMM 30 सीटों के साथ राज्य की सबसे बड़ी पार्टी रही. वहीं उसकी सहयोगी कांग्रेस को 16 सीटें मिली. गठबंधन का हिस्सा रही आरजेडी एक सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. वहीं भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो उसने इस बार अकेले चुनाव लड़ा था. बीजेपी को 25 सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा आजसू को दो, जेवीएस को 3 सीटों पर जीत मिली. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं.
इस चुनाव में कुछ ऐसी सीटें रही जहां कैंडिडेट्स काफी कम वोटों से जीते जबकि कई सीट ऐसे थे जहां जीत-हार का अंतर काफी बड़ा रहा. ऐसे में आइए जानते हैं झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटों के मुताबिक कौन सी जीत सबसे बड़ी जीत रही और कौन सी जीत सबसे छोटे अंतर की जीत रही.
सबसे बड़ी जीत
1-सबसे बड़ी जीत पाकुड़ विधानसभा में रही. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार आलमगीर आलम ने 65108 वोटों से जीत दर्ज की.
2-दूसरी सबसे बड़ी जीत बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार ने दर्ज की. यहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा के समीर कुमार मोहंती ने 60 565 वोटों से जीत दर्ज की है.
सबसे कम अंतर से जीत
1-जिन जगहों पर हार-जीत का अंतर बेहद कम रहा उन जगहों में सबसे पहले नाम सिमडेगा विधानसभा का आता है. यहां से भूषण बाड़ा जो कांग्रेस के उम्मीदवार थे उन्होंने महज 285 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.
2-दुल्लू महतो जो बीजेपी के कैंडिडेट थे और बाघमारा से चुनाव लड़ रहे थे उन्होंने महज 824 वोटों से जीत दर्ज की.
CAA का विरोध: पुडुचेरी यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट रबीहा ने मेडल लेने से किया इनकार