धनबाद: झारखंड के सिमडेगा में ग्यारह साल की संतोषी कुमारी की कथित तौर पर भूख से मौत के बाद भी सरकार नहीं जागी है. आज धनबाद के झरिया में राशन नहीं मिलने से रिक्शा चालाक बैद्यनाथ दास की भूख से मौत हो गई.


घटना झारखंड में धनबाद के झरिया में भालगढा ताराबगान इलाके की है. बताया जा रहा है कि बैद्यनाथ दास के घर में कई दिनों से चूल्हा नहीं जला है. रिक्शा चलाकर पूरे परिवार का पेट पालने वाला बैद्यनाथ दास बीते तीन साल से राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा था, लेकिन बीपीएल सूची में नाम होने के बावजूद आजतक राशन कार्ड नहीं बना.



बैद्यनाथ दास की मौत से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन बैद्यनाथ की मौत की वजह बीमारी को बताने में जुटा है और मामले की लीपापोती में लगा हुआ है.


झारखंड में भूख से मौत: मां बोली- 'भात, भात कहते हुए भूख से तड़प कर मर गई'


झारखंड के ही सिमडेगा में ग्यारह साल की संतोषी कुमारी की भूख से मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. संतोषी कुमारी के परिजन भय के माहौल में जी रहे हैं. संतोष के घर पर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया और उसके परिवार को गांव से निकाल देने की धमकी दी. जिसके बाद पूरा परिवार पलायन कर गया.