रांची: झारखंड में 23 अप्रैल से लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने मास्क नहीं लगाने वाले 31,131 लोगों से 25 लाख रुपये जुर्माना वसूला है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर, मास्क नहीं लगाने वालों से कुल 25,01,940 रुपये जुर्माना वसूला गया है.
उन्होंने बताया कि इस दौरान सर्वाधिक 4,23,600 रुपये जमशेदपुर में 978 लोगों से वसूले गये. झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते दुष्परिणाम को रोकने के लिए लॉकडाउन को 13 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
झारखंड में कोरोना संंक्रमितो का कुल आंकड़ा 2 लाख 58 हजार के पार
वहीं, झारखंड में कोरोना के मामलों पर नजर डालें तो ये राज्य बीते दिनन 5 हजार 974 नए मामले दर्ज हुए हैं वहीं 132 लोगों की जान गई हैं. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2 लाख 58 हजार 345 हो गया है. वहीं 3 हजार 205 लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं.
आपको बता दें, देश में कोरोना से हाल बेकाबू बने हुए हैं. केंद्र सरकार समेत राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर इस महामारी से निपटने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है. वहीं, कोरोना ये इस दूसरी लहर रोजाना रोकिर्ड तोड़ मामले दर्ज कर रही है.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 920 लोगों की कोरोना से मौत
भारत के कुल आंकड़ों पर नजर डाले तो ये आंकड़ा 2 करोड़ के पार जा पहुंचा है. वहीं, इस महामारी की चपेट में आने से अब तक देश में 2 लाख 26 हजार 188 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे प्रभावित होने वाला राज्य महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 57 हजार 640 नए मामले सामने आये हैं तो वहीं, 920 लोगों ने दम तोड़ा.
यह भी पढ़ें.
क्या हवा और जानवरों से भी कोरोना संक्रमण फैलता है? सरकार ने दिया ये जवाब