Jharkhand School News: झारखंड में एक अजीब घटना सामने आई है. दुमका (Dumka) के एक गांव में सरकारी स्कूल में छात्रों ने शिक्षक को पेड़ से बांधकर पीटा. छात्रों पर आरोप है कि उन्हें कम अंक (Marks) देने पर शिक्षक को पेड़ से बांध (Tied Teachers To Tree) दिया और कथित तौर पर उनकी पिटाई की. शिक्षक और स्टाफ को पेड़ से बांधने वाले ये छात्र 9वीं क्लास में पढ़ते हैं. बताया जा रहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) में कम नंबर आने की वजह से ये सभी स्टूडेंट्स के फेल हो गए थे.


दुमका के सरकारी स्कूल के छात्रों का आरोप है कि टीचर ने जानबूझकर उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा में कम नंबर दिए, जिसकी वजह से वे फेल हो गए.


प्रैक्टिकल में कम अंक देने पर पेड़ से बांधा


इस घटना की वजह से स्कूल के शिक्षक को मामूली चोटें लगी हैं. स्कूल के शिक्षक कुमार सुमन ने बताया कि कुछ छात्रों ने हमें बैठक करने के बहाने बुलाया और कहा कि उनका परिणाम खराब हो गया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनके प्रैक्टिकल अंक परिणाम में शामिल नहीं थे. यह प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाना था, इसलिए हम इसमें कोई कदम नहीं उठा सकते थे.


प्रशासन ने लिया मामले में संज्ञान


प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए छात्रों से बात करने की कोशिश की. ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी ने कहा, "हमें घटना की जानकारी मिली और सभी शिक्षकों से बातचीत की. जब हम वहां पहुंचे तो छात्रों ने बताया कि उन्हें प्रैक्टिकल में बहुत कम मार्क्स दिए गए और उन्हें अपने शिक्षकों से उचित प्रतिक्रिया नहीं मिली.


फेल होने से 9वीं क्लास के छात्र थे नाराज


झारखंड (Jharkhand) में ये घटना दुमका (Dumka) के हाईस्कूल गोपीकांदर (Gopikandar) की है. दरअसल 26 अगस्त को 9वीं क्लास का रिजल्ट जारी हुआ था, जिसमें 9वीं कक्षा के 11 छात्र फेल हो गए थे. इसी वजह से नाराज छात्र ग्रुप बनाकर स्कूल के टीचर कुमार सुमन (Kumar Suman) और क्लर्क सोनेराम के पास पहुंचे और प्रैक्टिकल में दिए गए कम अंक मिलने पर पेपर दिखाने की जिद की. ऐसा करने से मना करने पर छात्र गुस्से में आए पेड़ से बांधकर कथित तौर से पिटाई भी की.


ये भी पढ़ें:


Delhi Virtual School: सीएम केजरीवाल ने देश के पहले वर्चुअल स्कूल की शुरुआत की, जानिए किन छात्रों को होगा फायदा


Jharkhand Politics: विधायक करे मस्ती, जनता की जान सस्ती! दुमका और चतरा कांड के बीच रिजॉर्ट में सोरेन के विधायक, उठ रहे सवाल