योगी की राह पर झारखंड सरकार, 72 घंटों के भीतर अवैध बूचरखाने बंद करने का दिया आदेश
रांची: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी बीजेपी सरकार द्वारा कड़ाई से अवैध बूचड़खाने बंद कराए जाने के बाद अब झारखंड में भी अवैध बूचड़खानों को बंद कराया जाएगा. यूपी की तर्ज पर सोमवारर को झारखंड सरकार ने भी राज्य में तीन दिन के भीतर सभी अवैध बूचड़खानों को बंद करने का आदेश दिया.
यूपी के बाद अवैध बूचड़खानों पर सख्त हुई झारखंड सरकार
झारखंड सरकार के गृह विभाग के प्रमुख सचिव एसकेजी रहाटे ने आज निर्देश जारी कर सभी जिलों के डेप्युटी कमिश्नर, एसपी, नगर निगमों और अधिसूचित क्षेत्रीय समितियों से कहा कि वे अपने यहां 72 घंटे के भीतर सभी अवैध बूचड़खानों को बंद करने का नोटिस तुरंत जारी करें. रहाटे ने सभी अधिकारियों को जिलों में नोडल अधिकारी बनाकर इस आदेश का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का आदेश दिया.
यह भी पढ़ें: अवैध बूचड़खानों पर योगी सरकार सख्त, जानें 'मीटबंदी' पर क्या कहते हैं नियम?
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में आदित्यनाथ योगी का ऐसा है साम्राज्य!
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बनने के एक हफ्ते के अंदर आदित्यनाथ योगी ने जाहिर किए इरादे