रांची: झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. इस बार 16 सीटों पर कुल 236 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद होगा. प्रदेश की राजनीति में ये 16 सीटें बहुत अहम मानी जाती हैं. इसमे दुमका सीट ज्यादा महत्वपूर्ण है जहां जेएमएम के मुखिया हेंमत सोरेन का मुकाबला बीजेपी सरकार में मंत्री लुइस मरांडी से हो रहा है.


झारखंड के 8 जिलों की 16 सीटों के करीब 40 लाख मतदाता हैं. जिनमें से 20 लाख 49 हजार पुरुष और 19 लाख 55 हजार महिला मतदाता शामिल हैं. इस चरण में कुल 5389 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 1717 बूथ अतिसंवेदनशील और 1973 बूथ संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं. कुल 16 विधानसभा की सीटों में से 11 सीटों पर मतदान का समय 7 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक है जबकि नक्सल प्रभावित 5 सीटों की बात करें तो मतदान दोपहर तीन बजे तक ही रखा गया है. इनकी सुरक्षा के लिए कुल 41 हजार के जवान लगाए गए हैं.


16 सीटों पर हो रहे मतदान में से दुमका की सीट सबसे ज्यादा अहम माने जा रही है. दुमका की सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने बीजेपी सरकार की मंत्री लुइस मरांडी चुनावी मैदान में हैं. प्रदेश की राजनीति में ये 16 सीटें कितनी महत्वपूर्ण हैं इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पूरे चुनाव में लगभग गायब रहने वाली कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने भी संताल के पाकुड़ जिले में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रैली की. इतना ही नहीं बीजेपी की तरफ से भी इस चरण में एड़ी से चोटी का जोर लगाया गया.


बीजेपी के ज्यादातर बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन इन 16 सीटों पर ताबड़तोड़ रैलियां और जनसपंर्क किया. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लोकप्रिय नेता बाबुल सुप्रियो ने आखिरी समय तक मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.


इतना ही नहीं ये 16 सीटें इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यहीं से झारखंड की प्रमुख विपक्षी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी, मंत्री लुईस मरांडी और रणधीर सिंह  जैसे बड़े नेता भी मैदान में हैं. झारखंड की 81 सीटों पर इस बार कुल 1216 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई है. प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे.


ये भी पढ़ें


CAA Protest: ओवैसी का एलान, शांतिपूर्ण प्रदर्शन को पूरा समर्थन, अगर हिंसा हुई तो हट जाउंगा पीछे


CAA:रजनीकांत ने किया ऐसा ट्वीट, #ShameOnYouSanghiRajini ट्विटर पर करने लगा ट्रेंड