Jharkhand Violence: बंगाल-बिहार के बाद झारखंड में भड़की हिंसा, रामनवमी जुलूस पर पथराव, पुलिस की गाड़ी भी तोड़ी
Ram Navami Clash: रामनवमी पर निकाली गईं शोभा यात्राओं के बीच कुछ जगहों पर हिंसा की चिंगारी भड़की है. अब बंगाल और बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में भी हिंसा हुई है.
![Jharkhand Violence: बंगाल-बिहार के बाद झारखंड में भड़की हिंसा, रामनवमी जुलूस पर पथराव, पुलिस की गाड़ी भी तोड़ी Jharkhand Violence news Stones pelted at police Ram Navami in Jamshedpur Jharkhand Violence: बंगाल-बिहार के बाद झारखंड में भड़की हिंसा, रामनवमी जुलूस पर पथराव, पुलिस की गाड़ी भी तोड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/07ac434742af15eadf527c52ff9073771680312368172539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Navami Clash: रामनवमी जुलूस पर हिंसा की आग बंगाल और बिहार के बाद झारखंड तक पहुंच गई है. बीती रात शुक्रवार (31 मार्च) को जमशेदपुर के हल्दीपोखर इलाके में रामनवमी जुलूस पर पथराव हुआ. पुलिस की गाड़ी तोड़ी गई. करीब 5 लोग घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि अब स्थिति शांतिपूर्ण है.
बीती रात (31 मार्च) जमशेदपुर के जुगसलाई इलाके में कुछ लोगों ने रामनवमी जुलूस निकालने का विरोध किया. इसके बाद हालात बिगड़ने लगे. जुलूस को रोकने से गुस्साए लोग बाटा चौक में हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे और रेलवे फाटक के ऊपर रेलवे ब्रिज को जाम कर दिया. दोनों तरफ से जमकर भड़काऊ नारेबाजी हुई.
पुलिस की गाड़ी पर हमला
जुलूस को रोकने से गुस्साए लोग बाटा चौक में हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे और रेलवे फाटक के ऊपर रेलवे ब्रिज को जाम कर दिया. दोनों तरफ से जमकर भड़काऊ नारेबाजी हुई. भीड़ ने सड़क पर टायर जलाए और पुलिस की गाड़ी तोड़ दी. हिंसा की घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जमशेदपुर के एसपी और डीएम समेत तमाम अधिकारी देर रात तक मौके पर मौजूद रहे और हालात को संभाला.
Jharkhand | Stones were pelted during a Ram Navami immersion procession in Jamshedpur's Haldipokhar area yesterday.
— ANI (@ANI) April 1, 2023
Around 5 people got injured. The situation is peaceful now, say police pic.twitter.com/oaSg8Qu4oB
कई जगहों पर भड़की हिंसा
इसके अलावा रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा, गुजरात वडोदरा, महाराष्ट्र के संभाजीनगर और बिहार के सासाराम नालंदा में हिंसक झड़पें हुईं. इन जगहों पर पत्थरबाजी और आगजगी की भी खबरें आईं. तमाम जगहों पर सुरक्षा बढ़ाते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. पश्चिम बंगाल में स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर रही. यहां वाहनों में आगजनी और पत्थरबाजी हुई. कई दुकानों और ऑटो-रिक्शा में तोड़फोड़ की गई. पुलिस वाहनों सहित कई कारों को आग के हवाले कर दिया.
बिहार में भारी बवाल
बिहार में भी रामनवमी (Ram Navami) जुलूस के दौरान कई जिलों में भारी बवाल हो गया. इसमें सबसे ज्यादा उपद्रव सासाराम और नालंदा में हुआ है. इस दौरान दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों की ओर से जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. उपद्रवियों ने कई वाहनों और दुकानों में आग लगा दी. अभी भी दोनों जिलों में स्थिति तनावपूर्ण है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)