पटना: झारखंड में सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर एक लाख रुपये के जुर्माने और दो साल की जेल का फैसला किया है. इस पर बिहार के लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. लालबाबू महतो नाम के रिक्शा चालक ने कहा कि कहां से एक लाख रुपये भरेंगे.


वहीं अमृत प्रकाश नाम के शख्स ने कहा कि लगातार मास्क लगाए रहने से आदमी बेचैन हो जाता है. 24 घंटे कोई मास्क लगाकर कैसे रहेगा? एक लाख फाइन को लेकर इनका कहना है कि ये बहुत गलत होगा. आम आदमी कहां से एक लाख रुपये देगा? ये कोरोना क्या हमने लाया है ये तो बाहर से आई बीमारी है.


हालांकि राजीव रंजन नाम के शख्स का मानना है कि ये एक अच्छा निर्णय है. दंड की राशि बढ़ाये जाने से लोगों के अंदर नियम के पालन का दबाव बढ़ेगा. हमारे राज्य में भी कई ऐसे फैसले हुए हैं. ऐसी कार्रवाई जनहित में है. दंड का स्वरूप थोड़ा भय पैदा करने वाला जरूर होना चाहिए जिससे लोग नियमों के पालन करने के लिए विवश हो सकें, इसलिए क्योंकि कुछ लोगों के कारण पूरे मानवता को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है.


तेजस्वी बोले- चार महीनों से अदृश्य हैं सीएम नीतीश कुमार, जेडीयू-बीजेपी ने किया पलटवार