रांची: शनिवार को झारखंड कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी पी एस नटराजन के बेटे की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. रांची के तुपुदाना में नटराजन के आवास के बाहर उनका छोटा बेटा अविनाश गिरा हुआ पाया गया था. घरवालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और अविनाश को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां देर रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अविनाश के बड़े भाई ने बताया कि उसे कल रात कोई घर के बाहर छोड़ गया था.
अभी तक अविनाश की मौत का खुलासा नहीं हो सका है. पहली नजर में पुलिस इस मामले को हत्या से जोड़ कर नहीं देख रही क्योंकि उन्होंने अविनाश के शरीर पर किसी भी तरह का कोई निशान नहीं पाया है. फिलहाल, अविनाश की बॉडी को पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
यौन उत्पीड़न के आरोपों से चर्चा में आए थे नटराजन
पूर्व आईपीएस अधिकारी पी एस नटराजन पर साल 2005 में सुषमा बड़ाई नाम की एक आदिवासी महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके आधार पर राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर पहले मामले की जांच करवाई और फिर प्रथम दृष्ट्या उनके दोषी पाये जाने पर उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया था. इसी मामले में पहली बार नटराजन चर्चा में आए थे. हालांकि, इस मामले में पिछले साल नटराजन को रांची स्थित शिवपाल सिंह की विशेष सीबीआई अदालत ने बाइज्जत बरी कर दिया था.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली: गर्लफ्रेंड की गला काटकर हत्या, तीन टुकड़ों में ब्वॉयफ्रेंड के घर से मिली लाश
राजस्थान में हवाला कांड: आश्रम एक्सप्रेस से तीन स्टेशनों पर बोरों में कैश, सोना और चांदी बरामद
ये भी देखें: देश-दुनिया की बड़ी खबरें