जींद/रामगढ़: हरियाणा के जींद, राजस्थान के अलवर और तमिलनाडु की तिरुवरूर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है. जींद सीट पर सुबह सात बजे से और रामगढ़ सीट पर आठ से वोटिंग हो रही है. कड़ाके की ठंढ के बावजूद जींद में कुछ मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं.
जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव में दो महिला उम्मीदवारों सहित 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें सत्तारूढ़ बीजेपी के डा. कृष्णलाल मिढ़ा, कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला और इनेलो के उम्मेद सिंह शामिल हैं. इसके अलावा सांसद दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय सिंह चौटाला भी चुनाव मैदान में हैं. यह उपचुनाव जींद से इनेलो विधायक डा. हरिचंद मिढ़ा के निधन के कारण हो रहे हैं.
जींद उपचुनाव में दिग्विजय सिंह को आम आदमी पार्टी का साथ मिला है. दिग्विजय ने कहा कि आज डी डे (दिग्विजय का दिन) है. हम बड़े अंतर से जीत रहे हैं. अरविंद के साथ आने से व्यापारी वर्ग का भरपूर समर्थन मिला है.
वोटिंग के बीच कांग्रेस के उम्मीदवार और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज तड़के सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. सुरजेवाला कैथल से विधायक हैं. लेकिन पार्टी ने आगामी चुनावों के मद्देनजर जिंद उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. यही वजह है कि मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं.
मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हरियाणा पुलिस और अर्ध-सैनिक बल के 3,000 से अधिक जवान तैनात हैं. जींद में 1.72 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं. 1.7 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग का लगभग 50 प्रतिशत और जाटों का लगभग 25 प्रतिशत वोट है. वोटों की गिनती गुरुवार को होगी.
रामगढ़
सात दिसम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद आज वोट डाले जा रहे हैं. इस सीट पर दो महिलाओं सहित 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस ने अलवर की पूर्व जिला प्रमुख साफिया जुबेर खान और भाजपा ने पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह को मैदान में उतारा है.
रामगढ़ के निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 278 मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया. मतगणना 31 जनवरी को होगी. मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये करीब ढाई हजार पुलिसकर्मी तैनात किये गये है. नौ एरिया मजिस्ट्रेट भी चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखे हुए है.
राज्य में सात दिसम्बर को हुए 199 विधानसभा सीटों के चुनाव में 99 सीट पर कांग्रेस, एक सीट पर कांग्रेस की गठबंधन सहयोगी आरएलडी ने जीत दर्ज की थी. भाजपा ने 73 सीटों, बसपा ने छह, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने तीन, माकपा और बीटीपी ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. इनके अलावा 13 सीटें निर्दलीयों को मिलीं.
तमिलनाडु की तिरुवरूर सीट पर डीएमके सुप्रीमो एम करुणानिधि के निधन के बाद चुनाव हो रहे हैं. डीएमके फिलहाल तमिलनाडु में विपक्ष में है.