कृषि कानून वापस लेने को लेकर किसान महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. किसान केंद्र सरकार के बनाए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. इसको लेकर प्रदर्शन भी हुए हैं. लेकिन इस बार हरियाणा के जींद में बड़ी संख्या में किसानों के साथ महिलाओं और बच्चों ने तीन पहले गुमशुदा हुए किसान बिजेंद्र को लेकर प्रदर्शन किया जिसमें इस बात को लेकर नाराजगी जताई गई कि तीन महीनों से लापता किसान बिजेंदर को पुलिस और प्रशासन ढूंढने में नाकामयाब रहा है. इसी को लेकर कंदेला गांव के किसानों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने प्रदर्शन किया.


किसानों ने जींद-चंडीगढ़ हाईवे जाम करने की दे डाली धमकी


किसान नेताओं का कहना है कि बिजेंदर को लापता हुए तीन महीने से ज्यादा हो गए और इतने समय में पुलिस और प्रशासन उसका कोई सुराग हासिल नहीं कर पाए हैं. ये लापरवाही है और आज गांव वालों का सब्र टूट गया और इसिलिए हम एक बार फिर प्रशासन से बिजेंदर के बारे में पूछने आए हैं. अगर हमारी बात नहीं सुनी गई और बिजेंदर को नहीं ढूंढा गया तो हम जींद-चंडीगढ़ हाईवे जाम कर देंगे.


करनाल से बीजेपी सांसद का भी विरोध हुआ


वहीं दूसरी तरफ करनाल के भाजपा सांसद संजय भाटिया को भी किसानो के गुस्से का सामना करना पड़ा. उनके लिए उस समय एक विकट परिस्थिति बन गई जब उन्होंने सड़क किनारे खड़े रेढ़ी वाले से गन्ने का रस पीने के लिए अपनी कार रोकी.  यहां किसानो के एक समूह ने उनका विरोध किया. किसानों ने जैसे ही उनको देखा तो वो वहां जमा हो गए और भाजपा व उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. खबर तो ये भी है कि किसानों ने उनको काले झंडे भी दिखाए.


कृषि कानूनों पर सरकार और किसान आमने सामने हैं


केंद्र के बनाए गए तीन कृषि कानूनों से नाराज किसान लंबे समय से धऱने पर हैं और उनका कहना है कि सरकार इन तीनों कानूनों को वापस ले. सरकार कानूनों में बदलाव के लिए तैयार है और किसानों से बातचीत को भी. लेकिन दोनों ही पक्षों में अब एक अहम की लड़ाई देखी जा रही है. इस प्रदर्शन में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान मुख्य रूप से जुड़े हैं. कानून वापसी को लेकर अलग अलग शहरों में प्रदर्शन भी हुए हैं. कई जगह किसानों ने नेताओं को घेरने का काम भी किया है. किसानों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री का भी घेराव किया था.


ये भी पढ़ें.


https://www.abplive.com/news/india/coronavirus-delhis-first-drive-through-vaccination-centre-shuts-1926022/amp


https://www.abplive.com/news/india/world-day-against-child-labor-2021-world-day-against-child-labor-today-know-its-importance-history-and-theme-1926014/amp