नई दिल्ली: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने रविवार को कहा कि उसने ओडिशा में चक्रवात फोनी से प्रभावित लोगों के राहत और पुनर्वास कार्यों के लिये तीन करोड़ रुपये का योगदान किया है.


कंपनी ने एक बयान में कहा कि जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 22 जून को इसका चेक दिया.


बयान में कहा गया, ‘‘जेएसपीएल ओडिशा में राहत और पुनर्वास कार्यों में राज्य सरकार का साथ देने की प्रतिबद्धता दोहराती है. इस मुश्किल समय में हम चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्यों में राज्य के लोगों और सरकार के साथ खड़े हैं.’’


यह भी पढ़ें-


अलगाववादियों से कोई समझौता नहीं करेगी मोदी सरकार, अमित शाह बोले- जो होता रहा है, वह अब नहीं होगा- सूत्र


हरियाणा: विधानसभा चुनाव से पहले राम रहीम पर मेहरबानी, परोल की मांग पर मंत्री बोले- 'जेल में आचरण अच्छा'


राजस्थान में कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में गहलोत और पायलट को ठहराया मौत का जिम्मेदार


World Cup: न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय, नबंर 4 के लिए इन 4 टीमों में कड़ी टक्कर