नई दिल्ली: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने रविवार को कहा कि उसने ओडिशा में चक्रवात फोनी से प्रभावित लोगों के राहत और पुनर्वास कार्यों के लिये तीन करोड़ रुपये का योगदान किया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 22 जून को इसका चेक दिया.
बयान में कहा गया, ‘‘जेएसपीएल ओडिशा में राहत और पुनर्वास कार्यों में राज्य सरकार का साथ देने की प्रतिबद्धता दोहराती है. इस मुश्किल समय में हम चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्यों में राज्य के लोगों और सरकार के साथ खड़े हैं.’’
यह भी पढ़ें-