एक्सप्लोरर
Advertisement
पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला ने बंटवारे के लिए जिन्ना नहीं नेहरू-पटेल को ठहराया जिम्मेदार
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने भारत के विभाजन को लेकर एक बार फिर से विवादित बयान दिया है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने भारत के विभाजन को लेकर एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. फारूक ने सीधे तौर पर हिन्दुस्तान के बंटवारे के लिए जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल को जिम्मेदार माना हैं.
उन्होंने शनिवार को कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान बनाने वाले नहीं थे. उन्होंने कहा, 'कमिशन आया, उसमें फैसला किया गया कि हिंदुस्तान का बंटवारा नहीं करेंगे. हम मुसलमानों के लिए विशेष प्रतिनिधित्व रखेंगे. सिखों व अन्य अल्पसंख्यकों को विशेष प्रतिनिधित्व देंगे मगर मुल्क का बंटवारा नहीं करेंगे.'
अब्दुल्ला ने कहा कि जिन्ना ने इसे मान लिया लेकिन जवाहरलाल नेहरू, मौलाना आजाद और सरदार पटेल ने इसे नहीं स्वीकार किया. उन्होंने कहा, 'जब ये नहीं हुआ तो जिन्ना फिर से अलग देश पाकिस्तान बनाने की मांग करने लगे.' फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर उस समय मांगें मान ली गई होतीं तो ऐसा मुल्क कहीं नहीं होता.
अब्दुल्ला ने कहा कि अगर नेहरू, पटेल और मौलाना आज़ाद जैसे बड़े नेता इस प्रस्ताव को मान लेते तो आज कोई बांग्लादेश, पाकिस्तान नहीं होता. बल्कि एक हिन्दुस्तान होता.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion