(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jio True 5G Service: लॉन्च होगा जियो का 5G बीटा ट्रायल, जानें किन यूजर्स को मिलेगा डेटा, कितनी होगी स्पीड- बड़ी बातें
Jio 5G: जियो आज (5 अक्टूबर) से चार शहरों में 5जी बीटा ट्रायल शुरू कर रहा है. यूजर्स के अनुभव के आधार पर कंपनी आगे की रणनीति बनाएगी.
Jio 5G Beta Trial: जियो (Jio) दशहरा (Dussehra) पर देश के चार शहरों दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और वाराणसी (Varanasi) से 5जी इंटरनेट सेवा (5G Internet Service) का बीटा ट्रायल (Jio 5G Beta Trial) शुरू कर रहा है. इन शहरों के बाद अन्य शहरों के लिए बीटा ट्रायल की सेवा खोली जाएगी.
जियो ने अपनी 5जी सेवा को 'जियो ट्रू 5जी' (Jio True 5G Service) नाम दिया है. जियो के बीटा ट्रायल का वेलकम ऑफर (Jio Beta Trial Welcome Offer) इनविटेशन (Invitation) आधारित है. इसका मतलब है कि कंपनी कुछ चुनिंदा जियो यूजर्स को इनविटेशन भेजेगी और फिलहाल वे ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि यूजर्स के अनुभव के जरिये कंपनी आगे की रणनीति बना सके.
अन्य शहरों में कब शुरू होगी जियो की 5जी सेवा?
बीटा ट्रायल के दौरान ट्रू 5जी सर्विस यूज करने वाले आमंत्रित यूजर्स से उनका अनुभव जानने के बाद कंपनी विस्तार से अपनी सेवा लॉन्च करेगी. रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने जियो ट्रू 5जी को दुनिया की सबसे एडवांस फाइव जी सर्विस बताया है. उन्होंने कहा है कि जियो 5जी दुनिया का सबसे एडवांस फाइव जी नेटवर्क साबित होगा, जिसे भारतीयों ने भारतीयों के लिए बनाया है.
यूजर्स को मिलेगा इतना डेटा और स्पीड
जब तक शहर का फाइव जी नेटवर्क कवरेज पर्याप्त मजबूत नहीं हो जाता तब तक इनवाइटेड यूजर्स बीटा ट्रायल की सेवा इस्तेमाल कर पाएंगे. यूजर्स का मोबाइल फोन अगर 5जी है तो उसे जियो की सिम नहीं बदलनी पड़ेगी, उसमें जियो ट्रू 5जी सेवा स्वाचालिच रूप से अपग्रेड हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक, वेलकम ऑफर में कंपनी इनवाइटेड यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा और 1 जीबीपीएस प्लस तक की स्पीड देगी.
एयरटेल पहले शुरू कर चुका है 5जी सेवा
बता दें कि जियो से पहले एयरटेल अपनी 5जी सेवा देश के आठ शहरों में शुरू कर चुका है. इस प्रकार देश में 5जी सेवा शुरू करने वाली एयरटेल पहली कंपनी बन गई है. एयरटेल की 5जी सेवा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी, बेंगलुरु, हैदराबाद और सिलीगुड़ी में दी जा रही है.
5जी सर्विस से देश को फायदा पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि इससे इंटरनेट आधारित चीजों की बिक्री में बढ़ोतरी होनी संभावना है.
ये भी पढ़ें-
Dussehra Rath Yatra: हिमाचल दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, कुल्लू की दशहरा रथयात्रा में हुए शामिल