पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को कहा कि हम (एस) के प्रमुख जीतनराम मांझी की अनुपस्थिति एनडीए में महसूस की जाएगी. हालांकि उन्होंने साफ किया कि उनकी पार्टी बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन नहीं छोड़ेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने 28 फरवरी को एनडीए छोड़ दिया था और वह आरजेडी की अगुवाई वाले महागठबंधन में शामिल हो गये थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘यदि कोई व्यक्ति (गठबंधन से) बाहर जाता है तो उसकी अनुपस्थिति का महसूस होना बिल्कुल स्वभाविक है.’ हालांकि कुशवाहा ने इन खबरों को बकवास और बेबुनियाद बताया कि उनकी पार्टी नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) छोड़ देगी.
वरिष्ठ आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने 29 जनवरी को कहा था कि बिहार में एनडीए के कुछ वरिष्ठ नेता गठबंधन में असहज महसूस कर रहे हैं और वे बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं.