महाराष्ट्र: बढ़ती तेल की कीमतों पर बॉलीवुड की चुप्पी पर भड़के मंत्री जितेंद्र आव्हाड, अमिताभ और अक्षय को घेरा
जितेंद्र आव्हाड ने अमिताभ और अक्षय को उनके पुराने ट्वीट्स को लेकर घेरा. दोनों स्टार्स ने यूपीए के शासनकाल में तेल की कीमतें बढ़ने पर सवाल उठाए थे.
मुंबई: देश में बढ़ती तेल की कीमतों पर चुप्पी साधने वाले बॉलीवुड स्टार्स पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र आव्हाड जमकर बरसे. उन्होंने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स को घेरा. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. इतिहास में पहली बार डीजल, पेट्रोल की कीमत से ज्यादा महंगा हो चुका है. ऐसे में हर तरफ तेल की कीमतों की ही चर्चा है. राजनीतिक दल तो इसका विरोध कर रहे हैं लेकिन बॉलीवुड ने तेल की कीमतों को लेकर चुप्पी साध ली है.
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने शुक्रवार सुबह से बॉलीवुड अभिनेताओं के खिलाफ बढ़ते तेल की कीमतों का विरोध ना करने को लेकर मोर्चा खोला दिया. कांग्रेस सरकार के सत्ता में रहने के दौरान तेल की कीमतें जब भी ज्यादा होती थी तो बॉलीवुड से लेकर खेल जगत और कई राजनेता तक बढ़ी तेल की कीमतों पर सवाल उठाते थे. उसी दौर में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके तेल को लेकर एक मजाक किया था कि इतने महंगे तेल में गाड़ी चलाएं या जलाएं.
Have u not refilled Ur fuel on petrol pump or u dnt look at the bill @SrBachchan It's time for u to speak hope u r not biased The price of diesel petrol has reached peak ab Mumbaikar kya kare car jalaye ya car chalaye https://t.co/ECYwNmmqYq
— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) June 26, 2020
मंत्री आव्हाड ने वही ट्वीट याद दिला कर अमिताभ बच्चन से पूछा कि अब जब तेल इतना महंगा है तो अमिताभ बच्चन गाड़ी चला रहे हैं या जला रहे हैं? ऐसे ही अक्षय कुमार ने भी मनमोहन सिंह सरकार में ट्वीट किया था कि क्या अब साइकिल चलाएं? उन पर भी जितेंद्र ने कहा है कि क्या अब वह साइकिल से जा रहे हैं?
जितेंद्र यही नहीं रुक रुके ट्विटर पर घेरने के बाद उन्होंने वीडियो बनाया और वीडियो में कहा कि ऐसा लगता है कि यह दोनों अभिनेता बीजेपी के प्रवक्ता हैं. उन्हीं की भाषा बोलते हैं और कांग्रेस के समय विरोध और अभी की चुप्पी इनके दोहरेपन को जाहिर कर रही है और वीडियो के आखिरी हिस्से में जितेंद्र यह कर कर खुद को बचाने लगे कि वह नहीं समझते ऐसा है पर जनता सब देख लेगी.
यह भी पढें:
कोरोना संकट: दिल्ली में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद, होगी ऑनलाइन पढ़ाई