मुंबई: देश में बढ़ती तेल की कीमतों पर चुप्पी साधने वाले बॉलीवुड स्टार्स पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र आव्हाड जमकर बरसे. उन्होंने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स को घेरा. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. इतिहास में पहली बार डीजल, पेट्रोल की कीमत से ज्यादा महंगा हो चुका है. ऐसे में हर तरफ तेल की कीमतों की ही चर्चा है. राजनीतिक दल तो इसका विरोध कर रहे हैं लेकिन बॉलीवुड ने तेल की कीमतों को लेकर चुप्पी साध ली है.
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने शुक्रवार सुबह से बॉलीवुड अभिनेताओं के खिलाफ बढ़ते तेल की कीमतों का विरोध ना करने को लेकर मोर्चा खोला दिया. कांग्रेस सरकार के सत्ता में रहने के दौरान तेल की कीमतें जब भी ज्यादा होती थी तो बॉलीवुड से लेकर खेल जगत और कई राजनेता तक बढ़ी तेल की कीमतों पर सवाल उठाते थे. उसी दौर में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके तेल को लेकर एक मजाक किया था कि इतने महंगे तेल में गाड़ी चलाएं या जलाएं.
मंत्री आव्हाड ने वही ट्वीट याद दिला कर अमिताभ बच्चन से पूछा कि अब जब तेल इतना महंगा है तो अमिताभ बच्चन गाड़ी चला रहे हैं या जला रहे हैं? ऐसे ही अक्षय कुमार ने भी मनमोहन सिंह सरकार में ट्वीट किया था कि क्या अब साइकिल चलाएं? उन पर भी जितेंद्र ने कहा है कि क्या अब वह साइकिल से जा रहे हैं?
जितेंद्र यही नहीं रुक रुके ट्विटर पर घेरने के बाद उन्होंने वीडियो बनाया और वीडियो में कहा कि ऐसा लगता है कि यह दोनों अभिनेता बीजेपी के प्रवक्ता हैं. उन्हीं की भाषा बोलते हैं और कांग्रेस के समय विरोध और अभी की चुप्पी इनके दोहरेपन को जाहिर कर रही है और वीडियो के आखिरी हिस्से में जितेंद्र यह कर कर खुद को बचाने लगे कि वह नहीं समझते ऐसा है पर जनता सब देख लेगी.
यह भी पढें:
कोरोना संकट: दिल्ली में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद, होगी ऑनलाइन पढ़ाई