नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार जम्मू कश्मीर के विकास के लिए कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जम्मू कश्मीर में पिछले 70 सालों से लटक रहे परियोजनाओं को पूरे कर रही है. इसमें उन्होंने शाहपुर-कंडी परियोजना का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि इसका लाभ अब तक सिर्फ पाकिस्तान को होता था, लेकिन अब देश को होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर से बेशक आर्टिकल 370 को हटाया गया हो, लेकिन यह अभी लोगों की मानसिकता से नहीं जा रही है.


जम्मू में दो दिन के बम्बू वर्कशॉप में बोलते हुए डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से विकास के दरवाज़े खुले हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में पिछले 70 सालों से लटके अहम परियोजनाओं को शुरू किया जा रहा है, जिनके शुरू होते ही आम लोगों को सीधा लाभ होगा.


जम्मू-पंजाब सीमा पर शाहपुर-कंडी जल परियोजना की मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि इस परिजोयना में कमियों के चलते देश को 35-40 प्रतिशत पानी ही मिल पाता था जबकि बाकी पानी पाकिस्तान को जाता था. जो सिंधु जल समझौते का उललंघन था. उन्होंने कहा कि अब जल्द ही नहरें बना कर यह पानी जम्मू, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को मिलेगा.


जम्मू कश्मीर में विकास और लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर पहुंचने के लिए अब जल्द ही जिला परिषद चुनाव भी होंगे. उन्होंने कहा, ''जम्मू कश्मीर में 72 साल बाद ब्लॉक डेवलपमेंट कमिटी के चुनाव हुए.'' उन्होंने बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए कहा, ''कुछ राजनीतिक दल जम्मू कश्मीर में सेल्फ रूल और ऑटोनोमी की बात करते थे, लेकिन लोकतंत्र को जमीन तक पहुंचाने के लिए वो कोई कदम नहीं उठाते थे. सेल्फ रूल और ऑटोनोमी इन राजनैतिक दलों के अपने लिए थी और लोगो के लिए नहीं.''


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि धारा 370 के हटने के बाद जम्मू कश्मीर के बहुत सारे नेता बेरोज़गार हुए हैं जो अब झूठ और दुष्प्रचार फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि धारा 370 हमेशा के लिए ख़त्म हो गयी है और देश के सारे कानून अब जम्मू कश्मीर में लागू हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि लोगों की मानसिकता से धारा 370 नहीं जा रही, जिसका निकलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में युवाओं के लिए नौकरियों में आरक्षण समेत कई ऐसे मुद्दों पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली विधानसभा चुनाव: आप का कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च, गीतकार विशाल डडलानी ने दिया डोनेशन चैलेंज