Kapil Sibal को राज्यसभा के लिए सपा का साथ मिलने पर जितिन प्रसाद ने कसा तंज, पूछा- कैसा है 'प्रसाद'?
Kapil Sibal Resigns From Congress: सिब्बल के इस्तीफे के बाद पिछले साल कांग्रेस से बीजेपी आए नेता जितिन प्रसाद ने उनके एक पुराने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनपर निशाना साधा है.

Kapil Sibal Resigns From Congress: कबिल सिब्बल ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरकर कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दिया है. इसके बाद लखनऊ में उन्होंने बताया कि कांग्रेस (Congress) से उनका इस्तीफा 16 मई को ही हो चुका था.
अब सिब्बल के इस्तीफे के बाद पिछले साल कांग्रेस से बीजेपी आए नेता जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) ने उनके एक पुराने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनपर तंज कसा है. दरअसल साल 2021 में जब जितिन प्रसाद ने बीजेपी ज्वाइन किया था तब सिब्बल ने जितिन प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनका बीजेपी का दामन थामना ‘प्रसाद की राजनीति’ है. सिब्बल ने यह भी कहा था कि अगर जीवन के किसी मोड़ पर कांग्रेस ने उन्हें पूरी तरह अनुपयोगी भी मान लिया, तो वह पार्टी छोड़ने पर विचार कर सकते हैं. इसके अलावा सिब्बल ने जीतन के विचारधारा पर भी सवाल उठाया था.
अब कानपुर के प्रभारी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने उनके समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा चुनाव में नामांकन डालने पर उन्हें उनके पुराने ट्वीट याद दिलाते हुए कहा, 'प्रसाद कैसा है सिब्बल जी?'
How’s the “Prasad” Mr. Sibal ! 😊#Rajyasabha@KapilSibal https://t.co/lb9cCJgWSB
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) May 25, 2022
कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक
बता दें कि कपिल सिब्बल, कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक, 23 असंतुष्ट नेताओं के समूह के "जी-23" का हिस्सा थे, जिन्होंने पार्टी के नेतृत्व और संगठन को पूरी तरह से बदलने का आह्वान किया था. वह हाल के हफ्तों में गांधी परिवार के नेतृत्व की आलोचना के बारे में भी मुखर रहे थे. उनके इस्तीफे को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि कपिल सिब्बल बड़े नेता रहे हैं.
यूपी की 11 सीटों पर होगा राज्यसभा चुनाव
कपिल सिब्बल ने हाल ही में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का प्रतिनिधित्व किया था. आजम खान को दो साल जेल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया. वहीं अगले महीने राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 11 सीटें शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें: Kapil Sibal Resigns: सपा से राज्यसभा जाएंगे कपिल सिब्बल, कांग्रेस से इस्तीफा देने की बताई ये वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

