ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी की इन दिनों काफी चर्चा है. परीक्षा में आपत्तिजनक प्रश्न पूछे जाने के कारण इस यूनिवर्सिटी की चर्चा हो रही है. दरअसल, यहां राजनीति शास्त्र के प्रश्न पत्र में पूछा गया कि क्रांतिकारी आतंकवादियों के कार्यकलापों का वर्णन कीजिये, उग्रवादी और क्रांतिकारी आतंकवादियों में क्या अंतर है.


इस प्रश्न के सामने आने के बाद से बवाल मच गया है और यूनिवर्सिटी की एक बड़ी चूक सामने आई है. यूनिवर्सिटी की चूक का खुलासा गुना कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रश्न पत्र पर दर्ज कराई गई आपत्ति के बाद हुआ. अब इस मामले के सामने आने के बाद मचे बवाल से यूनिवर्सिटी के कुलपति को अवगत करा दिया गया है.


मामले पर जीवाजी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आईके मंसूरी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक कमिटी का गठन कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि संबंधित परीक्षक से सूचनाएं एकत्रित की जा रही हैं और इसके बाद जरूरी एक्शन लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें-


राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, जावड़ेकर बोले- कांग्रेस का काम घुसपैठिए को शरण देना