Jiyana Shah World Record: इंदौर की छह साल की बच्ची ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, सिर्फ इतने मिनट में दी 195 देशों की जानकारी
Jiyana Shah World Record: MP में 6 साल की जियाना ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. जियाना ने विश्व के 195 देशों से जुड़ी सात खास जानकारियां बताकर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज किया
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की रहने वाली 6 साल की जियाना शाह ने बड़ा कारनामा करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. बताया जा रहा है कि जियाना ने केवल 9 मिनट 31 सेकंड में विश्व के 195 देशों से जुड़ी सात खास जानकारियां बताकर अपना नाम दर्ज करा लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, डेली लेज स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाली जियाना एक बिजनेसमैन की बेटी है. जियाना ने इस उपलब्धि को ऑनलाइन सेशन के जरिए हासिल किया है. इस सेशन में सारे जज भी ऑनलाइन शामिल थे. जियाना को जानकारी देने के लिए 12 मिनट का समय दिया गया था लेकिन उसने 9 मिनट 31 सेकंड में पूरा कर लिया.
पिछले 2 साल से जियाना जुटी थी तैयारी में
बताया जा रहा है कि जियाना रिकॉर्ड बनाने के लिए पिछले 2 साल से तैयारी में जुटी थी. ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ वो रोजाना दिन के कई घंटे अपने परिजनों के साथ इसकी प्रैक्टिस कर रही थी. जियाना ने झंडा देखकर देश के नाम से लेकर उससे जुड़ी 7 जानकारियां दी. इन जानकारियों में राजधानी, करंसी, भाषा, महाद्वीप, फेमस जगह जैसी जानकारी साझा की. जियाना ने 9 मिनट 31 सेंकड और 82 मिली सेंकड में पूरा किया है.
8 साल की बच्ची के नाम था ये रिकॉर्ड
रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले भारत की 8 साल की बच्ची के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था. इसने 13 मिनट में जानकारियों को साझा कर अपना नाम गिनीज बुक में शामिल किया. वहीं, अब जियाना ने करीब साढ़े तीन मिनट से कम समय में ये रिकॉर्ड बनाया.
यह भी पढ़ें.