हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. पांचवीं लिस्ट में अजय चौटाला की पत्नी और डबवाली से पूर्व विधायक नैना चौटाला को बाढडा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस लिस्ट के साथ अब तक जेजेपी 90 सीटों वाले राज्य में 77 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.


नैना चौटाला ने 2014 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था. नैना चौटाला चुनाव लड़ने वाली देवीलाल परिवार की पहली महिला हैं. नैना चौटाला से पहले देवीलाल परिवार की किसी भी महिला ने चुनाव नहीं लड़ा था. अजय चौटाला को जेबेटी घोटाले में सजा होने के बाद इनेलो ने अपने गढ डबवाली से नैना चौटाला को मैदान में उतारा था. जेजेपी का गठन होने के बाद नैना चौटाला ने इनेलो छोड़कर अपने पति और बेटे की पार्टी को ज्वाइन किया. 2019 के लोकसभा चुनाव में नारनौंद के अलावा बाढडा की सीट ही ऐसी थी जहां जेजेपी का उम्मीदवार बढत ले पाया. इसलिए पार्टी ने नैना चौटाला को बाढडा सीट से मैदान में उतारा है.


उचाना से मैदान में दुष्यंत


नैना चौटाला के अलावा अजय गौतम को पंचकुला और बिज्र शर्मा को असंध से जेजेपी ने टिकट दिया है. जोगी राम सिहाग बरवाला से और शशि बाला पृथला विधानसभा सीट से जेजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले देर रात जेजेपी ने 30 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी. चौथी लिस्ट में दुष्यंत चौटाला के उचाना से चुनाव लड़ने की जानकारी दी गई थी. इसके अलावा चौथी लिस्ट में बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को सीएम खट्टर के खिलाफ करनाल से टिकट दिया गया.


बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है. विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है और नतीजों का एलान 24 अक्टूबर को किया जाएगा.


हरियाणा चुनाव: जेजेपी ने 30 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, सीएम खट्टर को चुनौती देंगे तेज बहादुर