एक्सप्लोरर
Advertisement
श्रीनगर में 14वीं GST परिषद की बैठक शुरू, वस्तुओं-सेवाओं के टैक्स स्लैब पर होगा फैसला
श्रीनगर: श्रीनगर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 14वीं बैठक शुरू हो गई है. बैठक में देश में वस्तुओं और सेवाओं पर कर स्लैब को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. झारखंड, केरल, दिल्ली समेत कई राज्य एक जुलाई से जीएसटी लागू करने की तैयारी में हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल एक जुलाई के बजाए एक सितम्बर से जीएसटी लागू करने के पक्ष में है.
बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली कर रहे हैं. यह पहली बार है जब इस तरह की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय नीति से संबंधित बैठक जम्मू-कश्मीर में हो रही है. जम्मू एवं कश्मीर ही ऐसा राज्य है जिसका अपना अलग संविधान है.
श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशल कंवेशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित दो दिवसीय बैठक में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री, वित्त सचिव और कराधान अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, "संभव है कि अपने राज्यों से जुड़ी आधिकारिक व्यस्तताओं के चलते त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड के वित्त मंत्री जीएसटी बैठक में सम्मिलित न हो पाएं." बैठक सुबह 10.30 बजे शुरू हुई और यह शाम 6.30 बजे तक चलेगी. जेटली शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बैठक के बारे में संबोधित करेंगे. जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने कहा है कि वह राज्य के हितों की रक्षा के लिए कानून लाने और राज्य के संविधान के अनुरूप राष्ट्रीय जीएसटी नीति लाने के बाद जीएसटी प्रणाली में भागीदारी पर अंतिम फैसला लेगी.J&K: 14th #GST Council meet begins at Sher-i-Kashmir International Conference Centre, in Srinagar pic.twitter.com/BufBUCNclr
— ANI (@ANI_news) May 18, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion