श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और बडगाम जिलों में गुरुवार को सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में एक सैनिक शहीद हो गया जबकि तीन आतंकवादी मारे गये. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के काजीगुंड में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था.


अधिकारी ने कहा, अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया है. एक आतंकवादी भी मारा गया है.


SC का फैसला: मस्जिद में नमाज़ का मुद्दा संविधान पीठ को नहीं भेजा जाएगा, 29 अक्टूबर से राम मंदिर पर सुनवाई


अधिकारी ने बताया कि बडगाम जिले के पनजन में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये. मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादियों और वह किस समूह से जुड़े थे इसकी अभी तक पहचान नहीं हो पायी है.


ये भी देखें