श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्बे में गश्त कर रहे चार पुलिसकर्मी विस्फोट की वजह से शहीद हो गए. विस्फोट आतंकियों के माध्यम से लगाए गए एक आईईडी में हुआ.
एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने बारामुला जिले के सोपोर में छोटा बाजार और बड़ा बाजार के बीच स्थित गली में एक दुकान के पास आईईडी लगाया था. पुलिसकर्मी अलगाववादियों की तरफ से प्रायोजित हड़ताल को देखते हुए इलाके में गश्त कर रहे थे.
यह इस साल घाटी में हुआ ऐसा पहला बड़ा आतंकी हमला है जिसमें सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. इससे पहले गत 31 दिसंबर को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक शिविर पर भारी हथियारों से लैस आतंकियों की तरफ से किए गए आत्मघाती हमले में अर्द्धसैनिक बल के पांच कर्मी शहीद हो गए थे.
विपक्ष ने इस मामले में आरोप लगाया है कि केन्द्र की बीजेपी सरकार देश के रक्षा कर्मियों की हिफाजत करने में सीधे तौर पर विफल रही है.