जम्मू: अपनी पार्टी के अध्यक्ष सईद अल्ताफ बुखारी ने गुपकार अलायन्स पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झूठ की जिस बुनियाद पर गुपकार अलायन्स ने राजनीति की है वह अब आम लोगों के सामने आ चुका है. अल्ताफ बुखारी ने मांग की है कि प्रदेश में जल्द ही विधानसभा के चुनाव करवाये जाने चाहिए.


एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए अल्ताफ बुखारी ने कहा कि राजनीति में झूठ में बहुत दिन नहीं चलता. पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा यह अच्छा है कि इन पार्टियों को धारा 370 और अनुछेद 35a के खिलाफ बोलने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि अगर इन पार्टियों ने यह चुनाव नहीं लड़ा होता तो वह और लोगों को बरगला देते और और मासूमों की जान जाती.


अल्ताफ बुखारी ने कहा कि अच्छा है कि उन्होंने चुनाव लड़ा और गुपकरा अलायन्स बनाया. उन्होंने कहा कि उन्होंने लोगों के बीच धारा 370 और अनुछेद 35a को हटाने की बात की, लेकिन सच यह है कि अनुछेद 35a और धारा 370 सिर्फ सुप्रीम कोर्ट ही वापस ला सकता है.


बुखारी ने कहा गुपकार अलायन्स में मजे हुए सियासतदान है और उनमें से कोई भी खत्म नहीं होगा. लेकिन, यह बात है कि यह पार्टियां नया झूठ बनाने में कितना कामयाब होती हैं उनका सियासी भविष्य इसी पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में उन्होंने अलग-अलग झूठ बनाएं और लोगों को उसी झूठ के सहारे वोट लिए. अब देखना यह होगा कि अगला जोक लेकर यह पार्टियां कब सामने आती हैं.


अल्ताफ बुखारी ने कहा कि किसी जीते हुए उम्मीदवार की छवि साफ नहीं है तो वो उनका साथ नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि हम उन लोगों का समर्थन करेंगे जिनकी छवि साफ हो और उन्हें किसी भी राजनीतिक दल से गुरेज नहीं है.


BLOG: सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों के अमल पर लगाई रोक, किसानों के हाथ क्या आया