हाईवे पर चट्टाने हटाने का काम जेसीबी की मशीनों द्वारा किया जा रहा है. हालांकि लगातार हो रही बारिश के चलते काम में रुकावट आ रही है. ऊधमपुर और रामबन के बीच यात्राओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई वाहन भी नेशनल हाईवे पर फंस गए हैं.
यात्रियों का कहना है कि उनको इंतजार भी करना पड़े तो वह करेंगे लेकिन बाबा बर्फानी के दर्शन किए बिना वह घर वापस नहीं जाएंगे. हालांकि कुछ यात्रियों ने वापस होटल में जाने का फैसला किया है. फिलहाल ये चट्टाने कबतक हटेंगी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.