श्रीनगर: आतंकवादियों को पैसे मुहैया कराने के मामले की जांच के सिलसिले में एनआईए की ओर से अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के विरोध में अलगाववादियों ने कल कश्मीर बंद का आह्वान किया है.


अलगाववादियों ने आज एक बयान जारी कर कहा, ‘‘सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक के नेतृत्व ने कल पूरी हड़ताल और कश्मीर बंद का आह्वान किया है, ताकि हुर्रियत नेताओं की मनमानी और अवैध गिरफ्तारियों की निंदा की जा सके .’’


एनआईए ने आज गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह, शहीदुल इस्लाम, अयाज अकबर, मेहराजुद्दीन कलवाल, पीर सैफुल्ला और दो अन्य को गिरफ्तार किया. आतंकवादियों को पैसे मुहैया कराने और कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने वाली गतिविधियों को अंजाम देने के मामले में अपनी जांच के सिलसिले में एनआईए ने इन लोगों को गिरफ्तार किया है.


यह भी पढ़े: J&K: लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल का भांडाफोड़, चार गिरफ्तार


यह भी पढ़े: J&K: DSP अयूब पंडित की हत्या के मामले में 20 लोग गिरफ्तार