पुंछ: स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन यानी आज पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज़फायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में लगातार फायरिंग कर रही है. पाकिस्तान की इस फायरिंग का भारतीय सेना के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. कल भी पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में फायरिंग की थी.



कल पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के दो स्थानों पर गोलीबारी की जिससे एक महिला घायल हो गई. नियंत्रण रेखा के उस पार से की गई गोलीबारी में हनीफा बेगम नामक महिला घायल हो गई. सैन्य शिविर में महिला का प्राथमिक उपचार किया गया और फिर उसे एक असैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पाकिस्तानी सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार तीसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. सेना के प्रवक्ता ने यहां कहा, "पाकिस्तान की सेना ने उरी के नांबला और बाज इलाके में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम के उल्लंघन में अकारण गोलीबारी की."

आपको बता दें कि साल 2017 में अगस्त तक पाकिस्तानी सेना करीब 290 बार ऐसे संघर्ष विराम उल्लंघन कर चुकी है. पिछले साल यह संख्या 228 थी.