जम्मू: पाकिस्तान ने गुरुवार को सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के पास अग्रिम चौकियों और रिहाइशी इलाकों में मोर्टार दागे. पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया.
पिछले पांच दिनों में सीजफायर उल्लंघन की 11 घटनाएं हुई और एक जनवरी से जम्मू क्षेत्र में एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर इस तरह की कुल 15 घटनाएं हुईं जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले में एलओसी के करीब नौशेरा सेक्टर में दोपहर दो बजे से बिना किसी उकसावे के मोर्टार, छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलाबारी की. उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया और इलाके में गोलाबारी जारी है.
राजौरी और पुंछ जिले में एलओसी के करीब अग्रिम चौकियों और नागरिक इलाके को निशाना बनाए जाने के बाद जवाबी कार्रवाई में कल दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. 12 जून को तीन बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था.