(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
LoC से सटे चार सेक्टर में पाक ने बच्चों के स्कूल पर दागे मोर्टार, 2 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर में LoC के पास नौगाम और नौशेरा में पाकिस्तान की नापाक फायरिंग में दो भारतीय जवान शहीद हो गए हैं. पाकिस्तान की सेना की ओर से बच्चों के स्कूल पर भी कई मोर्टार दागे गए हैं.
नौगाम/नौशेरा: जम्मू-कश्मीर में LoC के पास नौगाम और नौशेरा में पाकिस्तान की नापाक फायरिंग में दो भारतीय जवान शहीद हो गए हैं. पाकिस्तानी फायरिंग का करारा जवाब देते वक्त दो भारतीय जवान गोलीबारी की चपेट में आ गए. कल पाकिस्तानी सेना बच्चों के स्कूल पर भी फायरिंग की.
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से कल दोपहर तेज फायरिंग शुरू हुई थी. भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार भी दागे, लेकिन पाकिस्तान की इस फायरिंग में नौशेरा सेक्टर में बने स्कूल के बच्चे फंस गए. पाकिस्तान की सेना की ओर से दागे गए कई मोर्टार इन बच्चों के स्कूल पर गिरे.
जैसे ही सुरक्षाबलों को स्कूली बच्चों के फंसे होने की जानकारी दी गई. सेना हरकत में आई और पाकिस्तान के बरसते गोलों के बीच जवान बच्चों को स्कूल से निकालने का काम शुरू किया. सेना की बुलेट प्रूफ गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया और समय रहते सभी बच्चों को स्कूल से निकाल लिया गया.
Over 250 students from 3 schools rescued to safer places by forces despite heavy firing & shelling (by Pak): District Collector,Naushera,J&K pic.twitter.com/QePgX1XKOH
— ANI (@ANI_news) July 18, 2017
पाकिस्तान की नापाक फायरिंग से इन स्कूली बच्चों को तो बचा लिया गया. लेकिन दो नौशेरा और नौगाम में दो भारतीय जवान शहीद हो गए. पाकिस्तान की गोलीबारी की चपेट में आकर नौशेरा सेक्टर में सिपाही जसप्रीत सिंह शहीद हो गए. 24 साल के जसप्रीत पंजाब के मोगा के रहने वाले थे. वहीं दूसरे जवान नौगाम सेक्टर में शहीद हुए हैं.
हाल ही के दिनों में जम्मू-कश्मीर में लगातार ढेर होते आतंकी और बॉर्डर पर घुसपैठ की नाकाम कोशिशों से बौखलाया पाकिस्तान बार-बार सीजफायर तोड़ रहा है. इसी महीने जुलाई में अब तक पाकिस्तान 12 बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है.