J&K: पुलिस की नौकरी छोड़ आतंकी संगठन में शामिल हुआ जवान
आईजीपी मुनीर अहमद खान ने कहा, ‘‘मैं आपको इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि इशफाक अहमद डार आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया है.’’

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से एक पुलिसकर्मी ने पुलिस की नौकरी छोड़ दी और एक आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया. आईजीपी मुनीर अहमद खान ने शनिवार को बताया कि शोपियां के हेफ गांव का रहने वाला एक निवासी इशफाक अहमद डार ने पुलिस की नौकरी छोड़ दी और आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया.
खान ने कहा, ‘‘मैं आपको इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि डार आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया है.’’ उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि डार किस आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ है. आईजीपी ने बताया, ‘‘मैं आपको यह नहीं बता पाऊंगा कि कौन सा आतंकी संगठन है, हम लोग अभी इसका पता लगा रहे हैं.’’
डार बडगाम जिले में तैनात था और राज्य में जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में प्रशिक्षण ले रहा था. उसने वहां से इस सप्ताह की शुरूआत में छुट्टी ली थी. वह घर आया और वहां से लापता हो गया. इसके बाद उसके परिवार ने कल एक थाना में मामला दर्ज कराया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

