जम्मू: जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकी जाकिर मूसा के ग्रुप का खात्म हो गया है. डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि त्राल में मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान हो गई है. ये आतंकी इलाके में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल थे. इन आतंकियों से एके 47 सहित कई हथियार भी बरामद हुए हैं. डीजीपी ने कहा है कि इस ग्रुप के खात्मे के बाद इलाके से आतंक खत्म हो गया है.
जैश के साथ मिलकर काम कर रहा था अंसार गजावतुल हिंद
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, ‘’कल सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकी आतंकी संगठन अंसार गजावतुल हिंद के थे. एनकाउंटर में नवीद, जुनैद और हामिद लल्हारी नाम के आतंकी मारे गए.’’ उन्होंने बताया, ‘’आतंकी संगठन अंसार गजावतुल हिंद जैश-ए-मोहम्मद के साथ मिलकर काम कर रहा था.’’
दिलबाग सिंह ने कहा, ‘’मुठभेड़ में ढेर हुआ हामिद लल्हारी साल 2016 से सक्रिय था. जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद उसने इस संगठन की कमान संभाली थी.’’
जम्मू-कश्मीर: नौशेरा में पाकिस्तान की फायरिंग में एक जवान शहीद, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
नौजवानों को बरगला रहे हैं आतंकी- डीजीपी
दिलबाग सिंह ने आगे कहा, ‘’घाटी में आतंकी नौजवानों को बरगला रहे हैं. इन तीनों के मारे जाने से जनता सूकून से रहेगी. उन्होंने घाटी में बहके युवकों से कहा,’’हथियार उठाने से सिर्फ मौत मिलती है. अगर कोई भी हथियार उठाएगा तो सुरक्षाबल उसे छोड़ेंगे नहीं.’’
बता दें कि कल त्राल में सुरक्षाबल ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. सुरक्षाबलों को बिजबेहरा क्षेत्र के पजलपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की विशेष सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी की थी. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें-
हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की मर्डर को हत्यारों ने कैसे दिया अंजाम, साजिश की पूरी कहानी
कल्कि महाराज से पूछताछ कर सकता है आयकर विभाग, छापेमारी में मिली थी करीब 600 करोड़ की जायदाद
कश्मीर में मोदी सरकार तैयार कर रही विकास का रोडमैप, बिजली के क्षेत्र में व्यापक योजना तैयार
दिवाली से पहले गाड़ियों पर ऑफर्स की बरसात, इन 5 कारों पर मिल रही है भारी छूट