(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
J&K: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा के एक गांव तीन आतंकवादियों को घेर लिया है. दोनों तरफ से गोलियां चल रही हैं.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, 'अवंतीपोरा के शारशाली ख्रू इलाके में एनकाउंटर जारी है. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस भी शामिल है.'
सूत्रों के अनुसार वहां दो तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली है. अभी इस मुठभेड़ को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
Encounter has started at Sharshali Khrew area of Awantipora. Police and security forces are on the job. Further details shall follow: Kashmir Zone Police #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) May 5, 2020
बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बीते रविवार को सेना के दो वरिष्ठ अधिकारी सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. इलाके में हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए थे. सेना ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि दो वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों में दो जूनियर रैंक के अफसर, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.
हंदवाड़ा तहसील के चंजिमुल्ला गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच 20 घंटे तक चली लंबी मुठभेड़ में हंदवाड़ा तहसील के रजवार इलाके में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर एक कर्नल, कंपनी कमांडर एक मैजर, स्थानीय पुलिस के एसओजी के एक अधिकारी के अलावा एक लांस नायक और एक राइफलमैन शहीद हुए हैं.
हरियाणा में भी आज से महंगी मिलेगी शराब, सरकार ने लगाया कोरोना सेस
केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढ़ाया, जानिए, आप पर क्या पड़ेगा असर