जम्मू: अनंतनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
श्रीनगर: अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ आज हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया जबकि उत्तरी कश्मीर के सोपोर क्षेत्र में एक आतंकी की घेराबंदी की ली गई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह अनंतनाग जिले के सृगुफवाडा क्षेत्र के बीव्रा में सेना के एक गश्ती दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की थी. उन्होंने बताया कि इसके जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की.
J&K: One terrorist killed in an encounter with security forces in Bijbehara, Anantnag. Combing Ops underway (Visuals deferred) pic.twitter.com/ujohQypbTl
— ANI (@ANI_news) December 14, 2016
इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया जिसकी पहचान बासित अहमद डार के रूप में की गई है. डार हाल ही में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंक निरोधी एक अन्य अभियान में उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बोमई इलाके में एक आतंकी को, जो संभवत: विदेशी है, एक घर के भीतर कैद कर दिया गया. उन्होंने बताया कि घटना की और जानकारी जुटाई जा रही है.