जम्मू : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. पुलवामा के बटनूर लस्सीपोरा क्षेत्र में यह मुठभेड़ जारी है. सूचना मिलने के बाद आतंकियों की तलाश जारी थी. उसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सूचना यह भी मिली है कि कुछ आतंकी मौके से फरार होने में सफल हो गए हैं.
गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले भी आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सेना के जवान भी शहीद हुए थे. आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए सेना और सुरक्षा बलों के जवान लगातार गश्त करते हैं. इस बीच आतंकी घात लगाकर हमले की योजनाओं को अंजाम देने की कोशिश में भी रहे हैं.
पुलवामा में ही मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. इस बीच मुठभेड़ को देखते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. इसके साथ ही बानीहाल और श्रीनगर के बीच ट्रेन सेवा भी बाधित कर दी गई है. जहां यह मुठभेड़ चल रही है वहां से रेलवे स्टेशन काफी करीब है.
J&K: पुलवामा में सुरक्षा एजेंसियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, जबरदस्त फायरिंग
एबीपी न्यूज
Updated at:
17 Mar 2017 07:34 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -