अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के डेलगाम गांव के एक घर में छिपे आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में लश्कर कमांडर बशील लश्करी मार गिराया गया है. उसपर 10 लाख का इनाम घोषित था. अनंतनाग के डलगाम में घर के अंदर तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर थी. ये आतंकी स्थानीय नागरिकों को ढाल बना रहे थे.  इस फायरिंग के दौरान एक महिला सहित दो नागरिकों की गोली लगने से मौत हो गई.


दरअसल आज सुबह सुरक्षबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इस दौरान जब सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया तो पता चला कि लश्कर के तीन आतंकी एक घर में छिपे हुए हैं जिन्होंने घर के नागरिकों को अपनी ढाल बनाया हुआ है. 





पुलिस की तरफ से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबकि, सुरक्षबलों को ऑपरेशन में दिक्कत आ रही थी. क्योंकि, आतंकी घर के नागरिकों को ढाल बनाकर लगातार फायरिंग कर रहे थे. इसी फायरिंग में ताहिरा नाम की एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स की जान चली गई. घर में पांच से छह नागरिकों के होने की आशंका जताई गई थी.


सूचना यही मिली थी कि लश्कर का मास्टर माइंड बशील लश्करी अपने दो साथियों के साथ इस घर में छिपा हुआ है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. घटना के बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया. जिसके बाद अनंतनाग में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. वहीं स्कूल-कॉलेज भी बंद होने की खबर है. कहा ये भी जा रहा है कि इस घटना का असर अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ सकता है.