जीप के आगे पत्थरबाज : J&K पुलिस ने दर्ज की FIR, सेना भी कर रही मामले की जांच
नई दिल्ली/जम्मू : सेना की जीप के आगे कश्मीर के कथित 'पत्थरबाज' को बांधने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बडगाम पुलिस ने इस मामले में सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
वीडियो के सामने आने के बाद सेना भी इस मामले की जांच कर रही है
वीडियो के सामने आने के बाद सेना भी इस मामले की जांच कर रही है. अब पुलिस ने उसके खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की है, उसपर सेना की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है. लेकिन, सेना सूत्रों ने इस मामले में एबीपी न्यूज से बातचीत की है.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : पिछले 24 घंटों में 3 हत्याएं, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
पत्थरबाज को बांधने की घटना को पूरी सेना में मॉडल की तरह नहीं अपनाया जा सकता
सूत्रों के अनुसार जीप से एक पत्थरबाज को बांधने की घटना को पूरी सेना में मॉडल की तरह नहीं अपनाया जा सकता है. लेकिन, उस दिन कंपनी कमांडर ने हालत के मुताबिक फैसला किया था, ताकि पोलिंग अधिकारी, ईवीएम और जवानों को सुरक्षित वहां से निकाला जा सके.
सूत्रों का कहना है कि ये सब लोग उपद्रवी भीड़ के बीच फंसे हुए थे
सेना के सूत्रों का कहना है कि ये सब लोग उपद्रवी भीड़ के बीच फंसे हुए थे. सेना उस दिन की घटना और वीडियो की जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही सेना आधिकारिक तौर पर इस मामले में अपना बयान जारी करेगी.
यह भी पढ़ें : पीएम के बयान पर फिर गरमाया तीन तलाक का मुद्दा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अड़ा
अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए सेना पर अत्याचार का आरोप लगाया था
दरअसल, वीडियो को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए सेना पर अत्याचार का आरोप लगाया था. जीप पर बंधे शख्स का भी दावा है कि वो बेकसूर है. लेकिन, असलियत तो जांच के बाद ही पता लगेगी.
कश्मीर घाटी का एक और वीडियो वायरल हुआ है
कश्मीर घाटी का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पत्थरबाजों को सेना के जवान सबक सीखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की जांच सेना कर रही है. लेकिन, एबीपी न्यूज को सूत्रों के हवाले जो खबर मिली है उसके मुताबिक ये वीडियो अगस्त 2016 का है. लड़कों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा बुलंद किया था उस समय सेना की पिटाई के डर से इन लड़कों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा बुलंद किया था. सुत्रों के मुताबिक ये लड़के उन पत्थरबाजों की टीम के हिस्सा थे जो घाटी के अलग-अलग हिस्सों में सेना पर पत्थरों से हमला करते थे और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारा लगाया करते थे. देखें वीडियो :