Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार (16 फरवरी) सुबह एमएलए हॉस्टल में आग लग गई. आग की खबर के फौरन बाद वहां हड़कंप मच गया. आग की तेज लपटों के बीच धुआं धू-धूकर उठ रहा था. समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से सुबह घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. वीडियो क्लिप में दमकल के कुछ कर्मी स्थानीयों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश करते दिखे. वीडियो में आग की लपटों को उठते हुए देखा जा सकता है. 


एएनआई की तरफ से जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि न सिर्फ आग की लपटें उठ रही हैं, बल्कि काला धुआं नजर आ रहा है. दमकलकर्मियों को भागकर पाइप को सीधा करते हुए और लगातार इमारत पर पानी की बौछारों को करते हुए देखा जा सकता है. जिस तरह से आग की लपटें उठ रही हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि भीतर काफी नुकसान हुआ है. अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि इस घटना में कितना नुकसान हुआ है. किसी के हताहत होने की भी जानकारी नहीं है.


देखिए VIDEO:


 






वहीं, अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि आखिर आग लगने के पीछे की वजह क्या है. आग बुझाने का काम जारी है. ये घटना ऐसे समय पर हुई है, जब शहर को बर्फबारी का सामना करना पड़ रहा है. 


बाग-ए-महताब इलाके में घर में लगी आग


इससे पहले, फरवरी के पहले हफ्ते में श्रीनगर के एक घर में आग लग गई थी. जिस घर में आग लगी थी, वो शहर के बाग-ए-महताब इलाके में मौजूद था. आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई सारी गाड़ियां और आपातकालीन सर्विस के वाहन घटनास्थल पर पहुंचें. आग पर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें आग की लपटों को घर से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता था.


यह भी पढ़ें: दिल्ली शाहदरा में भीषण आग से मचा हड़कंप, एक शख्स की मौत