J&K: गुप्कार घोषणा के घटल दलों का एलान- मिलकर लड़ेंगे जिला विकास परिषद का चुनाव
जिला विकास परिषद का चुनाव 28 नवंबर से शुरू होने वाला है. फारूक अब्दुल्ला सभी उम्मीदवारों के नाम की सूची को अंतिम रूप देंगे.
![J&K: गुप्कार घोषणा के घटल दलों का एलान- मिलकर लड़ेंगे जिला विकास परिषद का चुनाव J&K Gupkar Declaration announced to contest forthcoming District Development Council elections ANN J&K: गुप्कार घोषणा के घटल दलों का एलान- मिलकर लड़ेंगे जिला विकास परिषद का चुनाव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/07235945/gupkar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: शनिवार को जम्मू में गुप्कार घोषणा के घटक दलों की हुई बैठक में प्रदेश में होने वाले जिला परिषद के चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया. गुप्कार घोषणा के घटक दलों ने यह फैसला लिया है कि यह अलायंस प्रदेश में 28 नवंबर से होने वाले जिला विकास परिषद के चुनाव में भाग लेगा.
जम्मू में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला के घर शनिवार को लगभग पूरा दिन उपकार घोषणा के घटक दलों ने एक साथ बिताया. शनिवार को न केवल गुप्कार घोषणा के घटक दलों ने बैठक की बल्कि जम्मू से आए प्रतिनिधि मंडलों से भी मुलाकात की.
बैठक के बाद अलायंस के प्रवक्ता सज्जाद अहमद लोन ने मीडिया को बताया कि जम्मू में हुई इस एलायंस की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया कि यह अलायंस मिलकर प्रदेश में होने वाले जिला विकास परिषद के चुनाव में भाग लेगा.
सज्जाद ने कहा कि इस प्रक्रिया के लिए डॉ फ़ारूक़ अब्दुल्ला सभी उम्मीदवारों के नाम की सूची को अंतिम रूप देंगे. उन्होंने ने यह भी कहा कि शनिवार पूरा दिन यह सभी घटक दल जम्मू से कई प्रतिनिधिमंडलों से मिले और इन प्रतिनिधिमंडलो ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया कि वो इस अलायंस के साथ हैं.
पंजाब: किसान आंदोलन की वजह से बंद रेल सेवा शुरू करने को लेकर गृहमंत्री शाह से मिले कांग्रेस सांसद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)