J&K: नवीद जट को भगाने वाला हिज्बुल का आतंकी एनकाउंटर में ढेर, एक जवान भी शहीद
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर संभाग) स्वयं प्रकाश पाणि ने कहा, ''हिलाल अहमद राठेर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नवीद जट को श्रीनगर के अस्पताल से भगाने की साजिश का मुख्य आरोपी था.''
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को हिज्बुल के एक आतंकवादी हिलाल अहमद राठेर को मार गिराया. हिलाल पिछले साल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नवीद जट को भगाने की साजिश में मुख्य आरोपी था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वहीं, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के रत्नीपोरा में मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर संभाग) स्वयं प्रकाश पाणि ने कहा, ''हिलाल अहमद राठेर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नवीद जट को श्रीनगर के अस्पताल से भगाने की साजिश का मुख्य आरोपी था.''
नवीद जट हिरासत में था और पिछले साल आठ फरवरी को वह दो पुलिसकर्मियों को गोली मारकर शहर के अस्पताल से फरार हो गया था. पिछले साल 28 नवंबर को पुलिस के साथ मुठभेड़ में जट मारा गया था.
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 जवान शहीद, एक आतंकी ढेर
आपको बता दें कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर में 614 आतंकी घटनाएं देखने को मिली थी. इस दौरान 38 नागरिकों और 91 जवानों की मौत हो गई थी वहीं 257 आतंकियों को मार गिराया गया था.
यह भी देखें