कुलगाम: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बैंक की कैश वैन पर हमला करने वाले आतंकवादियों के बारे में अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. वहां पर आतंकियों के हमले में पांच पुलिसकर्मी और दो बैंककर्मी शहीद हुए हैं. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ली है.


 


आतंकियों ने जम्मू कश्मीर बैंक की कैश वैन पर हमला किया था. कल शाम चार बजे आतंकियों ने वैन से 50 लाख रूपये लूटने के साथ साथ पुलिसकर्मियों के 5 एके-47 भी लूट लिये. इस हमले में पांच पुलिस वाले शहीद हो गए और दो बैंक गार्ड भी मारे गए. बैंक की गाड़ी पर हमला निहामा से कुलगाम के रास्ते में हुआ था.


कल दो भारतीय जवानों के शव के साथ पाकिस्तान ने की बर्बरता


बता दें कि पाकिस्तान की ओर आज सुबह पुंछ के कृष्णा घाटी में हमला किया. इस हमले में भारत के दो जवान शहीद हो गए. इस हमले के बाद पाक की बॉर्डर एक्शन टीम यानी BAT ने जवानों के शव के साथ बर्बरता की. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने का एलान किया है.


जानकारी के मुताबिक बैट की टीम एलओसी से 200 मीटर अंदर आकर इस कायराना हरकत को अंजाम दिया. बैट की टीम ने छुपकर हमला किया और भाग गई.


यह भी पढ़ें-


नाराज़ शहीद परमजीत के परिवार ने पूछा- ‘पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं दे रही है सरकार’


जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की साजिश को जानने ग्राउंड जीरो पर पहुंची ABP न्यूज़ की टीम


पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक की ही तरह एक बड़ी सर्जरी की जरूरत


भारत का पाक को करारा जवाब, पुंछ हमले में शामिल पोस्ट को तबाह किया- सूत्र


भारतीय सैनिकों पर घात लगाकर हमला करने के लिए कुख्यात है ‘BAT’