सेना ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम की, पांच आतंकियों को मार गिराया: अधिकारी
आज सुबह ही सुरक्षाबलों ने उमर नाम के लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को श्रीनगर से करीब 33 किलोमीटर दूर पुलवामा में मार गिराया.
![सेना ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम की, पांच आतंकियों को मार गिराया: अधिकारी Jk Infiltration Bid Foiled By Security Forces In Machil Sector Five Terrorists Killed सेना ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम की, पांच आतंकियों को मार गिराया: अधिकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/07230109/JAMMU-copy.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगर: सेना ने आज पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से माछिल सेक्टर में घुसपैठ की आतंकवादियों की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. सेना ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सतर्क जवानों ने आज माछिल सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया.’’
प्रवक्ता ने कहा कि अभियान में पांच आतंकी मारे गए. अंतिम खबर आने तक अभियान जारी था. प्रवक्ता के अनुसार तलाशी के दौरान सेना ने पांच हथियार बरामद किए हैं. आज सुबह ही सुरक्षाबलों ने उमर नाम के लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को श्रीनगर से करीब 33 किलोमीटर दूर पुलवामा में मार गिराया.
आपको बता दें कि सेना अपनी नई रणनीति के तहत खोजो और मारो अभियान चला रही है. साल 2017 में सेना ने 129 आतंकियों को मार गिराया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)