J&K: नौगाम सेक्टर में सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, 1 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर
कुपवाड़ा: जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम की गई है. सेना ने दो घुसपैठियों को मार गिराया है, लेकिन इस कार्रवाई में सेना का एक जवान शहीद हो गया है और दो जख्मी हो गए हैं.
J&K: infiltration bid foiled in Naugam sector, one soldier lost his life, two terrorists killed, operation continues pic.twitter.com/DdDbyTcKUI
— ANI (@ANI_news) June 8, 2017
वहीं, उरी सेक्टर में भी देर रात जवानों पर आतंकियों ने हमला किया है. सर्च ऑपरेशन के बाद लौट रहे जवानों पर फायरिंग की गई जिसमें दो जवान जख्मी हो गए हैं.
कल भी सेना ने मार गिराए थे तीन आतंकी
सेना ने उत्तर कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 15 दिन से भी कम समय में घुसपैठ की तीसरी बड़ी कोशिश नाकाम करते हुए कल कुपवाड़ा जिले में एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. ये आतंकवादी भारी मात्रा में हथियारों से लैस थे.
सीमापार से घाटी में घुसपैठ का प्रयास
गौरतलब है कि 26 मई को सेना ने पाकिस्तानी बार्डर एक्शन टीम के दो सदस्यों को मार गिराया था जिन्होंने उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी. अगले दिन उसी सेक्टर में छह और आतंकवादी मारे गए थे जब उन्होंने सीमापार से घाटी में घुसपैठ का प्रयास किया था.